शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी, मनबढ़ों ने युवक को मार दी गोली
जनसंदेश न्यूज़
केराकत/जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुरानी बाजार में बुधवार की देर शाम शराब पीने के दौरान विवाद में मनबढ़ों ने युवक को गोली मार दी। गर्दन के पास गोली लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है। निजी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुरानी बाजार के चैराहे पर शाम करीब साढ़े सात बजे चार युवक एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। उनकी आपस में कहासुनी होने लगी। इसी बीच गोली चलने की आवाज सुनकर लोग उस ओर दौड़े। कस्बा निवासी सुजीत प्रजापति उर्फ पिंटू (34) लहूलुहान हाल में जमीन पर गिरकर छटपटा रहा था। लोगों के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद अन्य साथी फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन घायल को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। सुजीत कोलकाता में मिट्टी के बर्तन का व्यवसाय करता है। इन दिनों वह घर आया था। वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाल विनय प्रकाश सिंह, एसएसआई विनोद सिंह, थानागद्दी चैकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्त मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने बताया कि युवक के साथ कौन-कौन थे, अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।