पूरे विश्व में गूगल के तमाम ऐप्स हुआ डाउन, आधे घंटे तक रही समस्या, गूगल डैशबोर्ड बोला.......



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। शाम पांच बजकर कुछ मिनट पर अचानक यू-ट्यूब और जी-मेल सहित गूगल के तमाम ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया था। गूगल के तमाम ऐप्स के अचानक बंद होने से पूरी दुनिया के यूजर्स परेशान हो गये। लगभग आधे घंटे तक चले इस परेशानी के कारण लोगों के कई सारे कार्य रूक गये। हालांकि थोड़ी देर बाद इस समस्या को दूर कर दिया गया। 

आपको बता दें कि भारत में सिर्फ यू-ट्यूब और जी-मेल ही नहीं बल्कि गूगल ड्राइव, हैंगआउट, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित रहे। लोग लगातार गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे थे। इसी वजह से गूगल डाउन और यूट्यूब डाउन हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहे थे।

हालांकि इस दौरान गूगल सर्च इंजन लगातार काम कर रहा था। जिसके कारण लोग कयास लगा रहे थे कि शायद सर्वर डाउन होने से गूगल के ऐप्स में यह दिक्कत आई थी। इस बीच यू-ट्यूब टीम की तरफ से आधिकारिक बयान आया है। टीम यू-ट्यूब नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ‘हम जानते हैं कि आप में से कई अभी यू-ट्यूब एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं - हमारी टीम अवेयर है और इस पर काम कर रही है. जैसे ही हमारे पास और खबर आएगी हम आपको यहां अपडेट करेंगे।’

वहीं दूसरी ओर इस समस्या को लेकर गूगल डैशबोर्ड ने कहा कि हम अधिकतर यूजर्स को प्रभावित करने वाले एडमिन कंसोल की समस्या से अवगत हैं। प्रभावित यूजर्स एडमिन कंसोल तक पहुंचने में असमर्थ हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा