विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजन बोले करंट से गई जान तो भाई बोला, फंदे से लटकाकर की गई हत्या



जनसंदेश न्यूज़

ज्ञानपुर/भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर घाट गांव में रविवार को दोपहर हीटर पर पानी गर्म करते समय विद्युत करंट लग जाने से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि रामपुर घाट निवासी श्याम कुमार वर्मा की पत्नी निरमा देवी उम्र 35 वर्ष दोपहर में लोहे के बाल्टी में पानी भरकर  हीटर लगाकर पानी को गर्म कर रही थी। इस दौरान बाल्टी में करंट उतर गया और महिला करंट की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलस गई। झुलसी अवस्था में पास पड़ोस तथा परिजनों ने उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पति केरल में रहकर कार्य करते हैं। और मृतका को दो  पुत्र हैं। जिसमें बड़ा पुत्र चार वर्ष का है।

वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के भाई का आरोप है कि उसे फांसी पर लटका कर मारा गया है। घर में कोई नही था। वह अपने दो बच्चों यस 4 वर्ष, नितिन 2 वर्ष के साथ रहती थी। छोटा बच्चे मां के पैर पकड़ कर रो रहा था। उसकी आवाज पर बड़ा भाई पहुंचा तो देखा कि मां साड़ी के फंदा से लटकी हुई है। बाहर आकर चिल्लाने पर दौड़ कर गए तो साड़ी के फंदे को खोलकर उतारा गया और उसे गोपीगंज निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया। परिजन शव को घर ले आये और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार