बारात को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस का मुठभेड़, एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
मेजा लूट कांड का हुआ खुलासा, लूटे गए जेवरात बरामद
सुनील गिरि
प्रयागराज। गत दिवस इलाकाई थाना क्षेत्र के बकचूंदा गांव के मटिही मजरा निवासी अमरनाथ पाण्डेय के बेटे की बारात से रात में वापस लौट रही बेटियों के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच व इलाकाई पुलिस के संयुक्त आपरेशन के दौरान शुक्रवार देर रात घेराबंदी कर तीन अपराधियों को धर दबोचा, जबकि दो अन्य रात के अंधेरे में भागने में सफल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसओजी नारकोटिक्स की टीम-महावीर सिंह अतुल सिंह राठौर, विजेन्द्र नाथ राय, मनोज सिंह, अनुराग यादव, संतोष यादव अवनीश कुमार तथा एसओजी टीम-वृंदावन राय, मोहित राय, अंगद गिरि, विक्रम सिंह, अनिल सिंह, अमित राय व मेजा थाने की टीम-सुनील बाजपेई, रवि शर्मा, प्रीत पांडेय, हेड कांस्टेबल रामधनी, कांस्टेबल अरविंद चैबे व कांस्टेबल अरविंद चैबे मंडी समिति के समीप घेराबंदी की।
जिसपर संदिग्ध स्वीफ्ट कार व टीवीएस मोपेड सवारों को रोकते ही बदमाशों ने फायर झोंक दिया। इस पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक बदमाश जयप्रकाश शर्मा उर्फ टिंकू पुत्र कृष्ण कांत शर्मा निवासी टुड़िहार, मेजा को गोली लगने से घायल हो गया। जिसके पुलिस ने उसके दो अन्य साथी नीरज मिश्रा पुत्र प्रेमचंद्र मिश्रा निवासी देवरीकला, करछना व दिलीप उपाध्याय पुत्र रामबहादुर उपाध्याय निवासी टुड़िहार, मेजा को भी दबोच लिया।
पुलिस ने उनके पास एक मोपेड, स्विफ्ट मारुति सुजुकी, लूट के जेवरात, 1 अदद 12 बोर तमंचा व 2 जिंदा कारतूस सहित 1 अदद 315 बोर तमंचा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आंसू तिवारी निवासी बकचुन्दा थाना मेजा, रमेश चंद्र पासी निवासी चिलबिला थाना मांडा प्रयागराज सहित तीन अन्य अज्ञात बदमाश फरार हो गये। जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।