सांवली दुल्हन देख फरार हुआ दुल्हा, एक-एक कर भागने लगे बाराती, फिर......

शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने वर पक्ष को बैठाया

परिजनों के दबाव के बाद वापस लौटा दुल्हा गिरफ्तार



फैयाज मंसूरी

मऊआइमा/प्रयागराज। वधू का रंग सांवला होने का आरोप लगा कर वर भाग निकाला।  धीरे-धीरे बाराती भी भागने लगे। यह नजारा देख कर वधू पक्ष ने वर के परिजनों को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वर पक्ष को पकड़ कर थाने में बैठा लिया। बाद में दबाव बनने पर भागा हुआ दूल्हा थाने आया। पुलिस ने उसे भी बैठा लिया है। दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता की बात चल रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम बांकाजलालपुर निवासी भोला यादव की पुत्री की शादी प्रतापगढ़ के थाना फतनपुर के ग्राम सुरवा मिश्रपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र रामबरन के साथ तय हुई थी। बताया गया है कि बारात सोमवार को आयी। तमाम रस्में पूरी होने के बाद जब भोजन करने का समय आया तो अन्य बाराती तो भोजन कर लिए। परन्तु दूल्हा बने दिनेश कुमार एक बाराती की बाइक लेकर धीरे से भाग निकला। 

वधू पक्ष वर को तलाशते रहे परन्तु वह नहीं दिखा। धीरे-धीरे बाराती भी भागने लगे। यह नजारा देख कर वधू पक्ष ने वर पक्ष के परिजनों को पकड कर बैठा लिए। मामला पूछने पर बताया गया कि जो लडकी हमें देखायी गयी थी।.वह नहीं है यह सांवली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वर पक्ष को थाने उठा लायी। बाद में वर भी थाने में आ गया और बोला कि लडकी का रंग सांवला है वह शादी नहीं करेगा। 

वधूपक्ष ने शादी में हुए खर्च का तीन लाख अस्सी हजार मांगने लगे। दोनों पक्ष मामला तय करने पर लगे हुए थे। इंस्पेक्टर मऊआइमा राम केवल पटेल का कहना है कि वधू पक्ष यदि तहरीर देगा तो मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। वैसे दोनों पक्ष आपस में पैसों के लेन देन का मामला तय कर चुके हैं। वधू पक्ष को पैसा मिलने पर जब सुलहनामा मिलेगा तो वर और उसके परिजनों को छोड़ दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार