एमएलसी चुनाव: पांचवें चरण में भी सपा प्रत्याशी आशुतोष की बढ़त कायम, मिल रही कड़ी टक्कर, पढ़े ताजा अपडेट



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। विधान परिषद वाराणसी के खंड स्नातक एमएलसी परिषद की मतगणना जारी है। सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा पांचवें चरण की समाप्ति के बाद भी बढ़ते बनाये हुए है। हालांकि भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह से उनको कड़ी टक्कर मिल रही है। 

आपको बता दें कि सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा पहले चरण से ही बढ़त कायम रखे हुए है। पांचवें चरण की मतगणना के पश्चात् सपा प्रत्याशी की लीड बढ़कर 2024 हो गई। 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी खण्ड स्नातक में पांचवे चरण की गणना के उपरांत सपा के आशुतोष सिन्हा को 18689 तथा भाजपा के केदारनाथ सिंह 16665 मत प्राप्त हुए हैं। अब तक 69788 मतों की गिनती में 5142 मत खारिज किये गए। कुल 64646 मतों की गणना के अनुसार सपा के आशुतोष सिन्हा 2024 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार