घर लौट रहे किशोर को बदमाशों ने मारी गोली, हवाई फायर करते हुए भागे
अजय सिंह उर्फ राजू
सुहवल/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के डुहियां चकिया मोड़ के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक किशोर को गोली मार कर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायर करते चकियां गांव की तरफ फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
गरूआमकसूदपुर गांव निवासी सनोज चैधरी पुत्र रामबचन चैधरी उम्र करीब 17 वर्ष मंगलवार की देर रात्रि साढ़े ग्यारह बजे मेदनीपुर गांव से सीसी रोड की ढ़लाई कर साइकिल से घर आ रहा था। इसी बीच डुहियां चकिया मोड़ पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया, किशोर बदमाशों को देखकर शोर मचाने लगा। लेकिन बैखोफ बदमाश किशोर को गोली मार दी, गोली से घायल किशोर जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा।
घटना को अंजाम देकर बदमाश चकिया गांव की तरफ हवाई फायर करते फरार हो गए। वहीं घायल किशोर किसी तरह साइकिल चला घर पहुंचा। खून से लथपथ की अवस्था में देखते ही परिजन अवाक रह गए। उन्होंने जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताकर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन में जुट गई। घायल किशोर के बड़े भाई श्रीकांत चैधरी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया है। इधर घटना के बाद उच्च अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।