भदोही में रेप के आरोपी विधायक विजय मिश्र का पोता विकास मिश्रा गिरफ्तार, चल रहा था फरार
शाहनवाज खान
गोपीगंज/भदोही। ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बनारस की गायिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी बाहुबली विधायक विजय मिश्र के पोते विकास मिश्र को गोपीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विधायक के पोते को कौलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से पकड़ा है।
हालांकि विधायक को इससे पूर्व रिश्तेदार से संपत्ति विवाद में मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, पुत्र और पौत्र पुलिस की पकड़ से बाहर थे। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गोपीगंज कोतवाल केके सिंह हमराहियों के साथ कौलापुर रेलवे क्रासिंग पहुंचे और मौके से विकास मिश्रा उर्फ ज्योति को गिरफ्तार कर लिया। समाचार लिखे जाने तक गोपीगंज पुलिस विधायक के भतीजे को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी थी।