बलिया में बारातियों से भरी वैन ट्रक से टकराई, चालक समेत दो की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल



जनसंदेश न्यूज़

बलिया। गड़वार-सुखपुरा मार्ग पर स्थित बगही गांव की पुलिया के पास बारातियों से भरी वैन और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही सीओ सिटी अरुण सिंह व गड़वार थाना प्रभारी राजीव सिंह मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

बांसडीह थाना क्षेत्र के पीठाइच गांव से गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत खरहाटार के राकोपुर मौजा में बारात जा रही थी। बगही पुलिया के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने वैन को टक्कर मार दिया, जिससे वैन पुल के नीचे पलट गई। आस-पास के लोग वैन में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे थे, तब तक पुलिस भी पहुंच गयी। शीशा तोड़कर स्टेयरिंग के बीच फंसे चालक के अलावा अन्य लोगों को बाहर निकाला गया। 

घायल वैन चालक शिवकुमार चैहान (51) पुत्र रामदेव चैहान निवासी आमदौर, छाता, रामेश्वर राजभर (57) पुत्र शिवमुनि राजभर निवासी पीठाइच, बांसडीह, महावीर (55), परशुराम (27), मंगलदेव (53), पिंटू तिवारी (26), अनिल (27), धीरेंद्र (48) निवासीगण पीठाइच को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने चालक शिवकुमार व रामेश्वर राजभर को मृत घोषित कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार