मीरजापुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
संजय दुबे
मीरजापुर। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के भोडसर गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध घर से चार बजे भोर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। टहलते समय ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली के भोड़सर गांव निवासी दूधनाथ तिवारी 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बद्रीनाथ रोज की तरह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। गांव के पास ही तेज रफ्तार जा रही ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दूधनाथ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।