शीशम के पेड़ पर लटकती मिली विवाहिता की लाश, मची सनसनी
आशीष निषाद
अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के सिवान में एन एच 233 के किनारे मंगलवार की सुबह पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने के बाद सनसनी मच गई। शव की पहचान सीता निषाद 35 वर्ष पत्नी बबलू निषाद निवासी सिकंदर पुर केवटहिया के रूप में हुई।
सूचना के मुताबिक सिकंदरपुर केवटहिया गांव निवासी बबलू निषाद की शादी नसरुल्लापुर, किछौछा, अंबेडकर नगर निवासी शंकर देव की पुत्री सीता निषाद से लगभग 12 वर्ष पूर्व हुई थी। विगत कुछ दिनों से सीता और बबलू के बीच में अनबन चल रहा था। जिसके चलते सीता निषाद एक दिन से घर से फरार हो गई थी। फरार की सूचना पर सोमवार की सुबह सीता के पिता शंकर देव सिकंदरपुर आकर दोनों में बातचीत करा कर घर चले गए थे।
मंगलवार की सुबह सिकंदरपुर गांव के सिवान में सुनसान जगह पर साल के सहारे सीता की शीशम के पेड़ पर लटकती हुई लाश मिली। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से नीचे उतारा तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक सीता के पास दो पुत्र तथा एक पुत्री है, पति दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था, जो कोरोना काल से ही घर पर ही रहने लगा।