यूपी में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक-कंटेनर की टक्कर में 9 की मौत, 30 घायल



जनसंदेश न्‍यूज

लखनऊ। यूपी के संभल में बुधवार की तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर रोडवेज और गैस के टैंकर से हुई आमने-सामने टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि रोडवेज में सवार 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना घने कोहरे के कारण हुआ। 

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस से मृतकों और घायलों को निकालने का काम शुरू कराया। एसपी चक्रेश मिश्र भी मौके पर पहुंचे। 

हादसा, मुरादाबाद-आगरा हाईवे 509 पर चंदौसी के धनारी कस्बे के पास हुआ। गैस भरे टैंकर से आमने-सामने की टक्कर में रोडवेज बस बुरी तरह से फट गई। बस के परखच्चे उड़ गए। उधर, टैंकर में गैस भरी होने की सूचना से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका में फायर बिग्रेड की गाडियां भी तुरंत मौके पर पहुंच गईं। हादसे के बाद बस में फंसे घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिसकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी जबकि गैस भरा टैंकर गुजरात से उत्तराखंड की ओर जा रहा था। 

दूसरी तरफ घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार