वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारी शुरु, दिल्ली से लाये गये 75 लाख मतपत्र

- 12 चुनाव चिह्नों के बैलेट पेपर भी मिलने की संभावना

- पर्चा दाखिले से संबंधित प्रपत्र आज हो जाएंगे उपलब्ध



सुरोजीत चैटर्जी

वाराणसी। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चल रही तैयारियों के क्रम में 75 लाख मतपत्र दिल्ली में लाए गये हैं। इनमें जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए बैलेट पेपर शामिल हैं। वहीं, उम्मीद जतायी जा रही है ति ग्राम प्रधान पद के इलेक्शन के लिए 12 चुनाव चिह्न वाले बैलेट पेपर भी मुहैया कराए जाएंगे। इन मतपत्रों को पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।

दिल्ली से लाए गये मतपत्रों में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 20 लाख 80 हजार 900, ग्राम प्रधान पद के 12 लाख 91 हजार बैलेट पेपर शामिल हैं। इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के लिए 88 हजार 800 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 20 लाख 90 हजार 700 बैलेट पेपर मंगवाए गये हैं।  इन बैलेट पेपर्स में चार, छह, नौ और 36 चुनाव चिह्नों वाले मतत्रपत्र हैं। इन बैलेट पेपर्स को दिल्ली से मंगवाने के लिए वाराणसी से 300 बॉक्स भेजे गये थे लेकिन 202 सीलबंद बॉक्स में इन्हें लाया गया। 

वहीं, 12 चुनाव चिह्नों वाले मतपत्र भी उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय एवं पंचायत) राजाराम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत इलेक्शन में पर्चा दाखिले के लिए आवश्यक नामांकन-पत्र, उसके साथ शामिल किये जाने वाले शपथ-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि संलग्नक समेत 55 प्रकार के प्रपत्र शनिवार तक उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा