भदोही में ग्राम सभा की भूमि से बाहुलबली विधायक विजय मिश्र का हटवाया अवैध कब्जा, जमीन की कीमत पांंच करोड़ से अधिक



शाहनवाज खान

ज्ञानपुर/भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में जीटी रोड पर ग्राम समाज की जमीन पर बनी बाहुबली विधायक विजय मिश्र की चहारदीवारी को शुक्रवार को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने ढहा दिया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। तहसीलदार न्यायालय ज्ञानपुर से बेदखली का आदेश जारी होने के बाद जिलाधिकारी न्यायालय में भी विधायक विजय मिश्र की अपील खारिज हो गई। अपील खारिज किये जाने के बाद प्रशासन ने जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को ढ़हा दिया। साथ ही विधायक पर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया।

रिश्तेदार से संपत्ति विवाद में आगरा जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र पर प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। विधायक ने नवधन में लगभग तीन बिस्वा जमीन रजिस्ट्री कराई थी। लेकिन क्रय जमीन से ज्यादा रकबे पर विधायक द्वारा कब्जा किया गया था। 

भदोही विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी की शिकायत पर राजस्व विभाग ने जांच कराई तो 0.600 हेक्टेयर रकबे पर विधायक का कब्जा पाया गया। गत दिनों ज्ञानपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव की कोर्ट ने लेखपाल की रिपोर्ट पर कब्जा पाते हुए बेदखली का आदेश दिया। पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा बाउंड्री वाल गिरवाकर ग्राम सभा की उक्त जमीन को मुक्त कराया गया तथा पूरी जमीन ग्रामसभा को सुपुर्द कर दिया। इस मौके पर अपर उप जिलाधिकारी, सीओ ज्ञानपुर भूषण वर्मा, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार