तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों संग डीएम से मिले विधायक, परिजनों के खातों भेजी गई 5 लाख की सहायता राशि
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र बामी गांव के तीन किशोरों की हत्या के पीड़ित परिजनों के साथ गुरुवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल से मुलाकात किया।
यह जानकारी देते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि बामी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के मद्देनजर परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई थी जिससे क्रम में सभी मृतकों के परिजनों के खाते में पांच लाख भेज दिया गया है साथ ही जान माल की सुरक्षा के लिए परिजनों के नाम असलहे के लाइसेंस कराने का निर्देश दिया गया था जिसको लेकर नगर विधायक ने जिलाधिकारी से परिजनों के साथ मुलाकात की। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही परिजनों को असलहे का लाइसेंस निर्गत कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव में 2 दिसंबर को तीन किशोरों की हत्या का मामला प्रकाश में आया था। घटना के 17 दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी। घटना का संज्ञान मुख्यमंत्री ने लेते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा को परिजनों के साथ लखनऊ बुलाया था। लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष लालगंज हरिश्चंद्र सरोज व चौकी प्रभारी लहंगपुर पंकज को लाइन हाजिर कर दिया था।