महिला ग्राम प्रधान सहित 51 को जारी किया गया नोटिस, छठ पूजा पर हुआ था विवाद, एसडीएम की कार्रवाई से हड़कंप



रोशन जायसवाल

बिल्थरारोड/बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिठुआ में बीते डाला छठ पूजा के दिन एक वर्ग विशेष के द्वारा पूजा स्थल पर कब्रिस्तान की भूमि बताकर विवाद खड़ा किये जाने के मामले में पुलिस की रिपोर्ट पर शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए दोनों पक्षो से ग्राम की महिला ग्राम प्रधान सहित कुल 51 लोगों के नाम उप जिलाधिकारी न्यायालय द्वारा आगामी 28 दिसम्बर को तलब किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक पक्ष से 31 व दूसरे पक्ष से 20 संदिग्ध लोगों के नाम को 107ध्116 सीआरपीसी के तहत चलानी रिपोर्ट न्यायालय को भेजा गया है। न्यायालय ने एक वर्ष की अवधि तक शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए 50 हजार रुपये बंधनामा एवं उतनी ही राशि की दो जमानतें दाखिल कराये जाने हेतु बुधवार को नोटिस जारी कर दिया है। ज्ञातव्य है कि डाला छठ पूजा के दिन विवाद उत्पन्न हो जाने के बाद तहसीलदार जितेन्द्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद छठ पूजा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तहसीलदार सिंह की माने तो अभी उसमे अभिलेखीय जांच चल रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार