भदोही में बैंक के अंदर रंगेहाथ धराई पॉकेटमार युवती, 50 हजार पर किया था हाथ साफ
जनसंदेश न्यूज़
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक में पैसा निकालने गए वृद्धि के पाकिट से पॉकेट मारी करते एक युवती पकड़ी गयी। गोपीगंज पुलिस यूपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि लालापुर निवासी कैलाश मिश्रा गोपीगंज के भारतीय स्टेट बैंक में पैसा निकालने के लिए गए थे। कैलाश मिश्रा पैसा निकालने के बाद अपनी जेब में रखकर बाहर निकल रहे थे। इसी बीच उनको शक हुआ कि किसी ने उनकी जेब पर हाथ लगाया, तुरंत ही पास में चल रही युवती को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पचास हजार रूपये नगद प्राप्त हुए जो कि उन्होंने बैंक से निकाला था।
पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। मौके पर पहुंची गोपीगंज पुलिस युवती को पकड़कर कोतवाली ले आई और पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सारिका पुत्री स्वर्गीय अशोक ग्राम करिया, थाना बोरा, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश यह बता रही हैं। उस से जब पूछा गया कि बैंक के अंदर तुम क्यों गई थी तो वह तरह-तरह की बातें बता रही है। जिससे वह शक के दायरे में आ रही है।