पेटीएम से गैस बुकिंग करने पर मिल रहा है 500 रुपये का कैशबैक, इस तरह बुकिंग कर उठाये फायदा



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। कोरोना काल में हर कोई पैसे बचाना चाहता है। तमाम ई कामर्स की साइट्स भी कई छूट दे रही है। इस बीच अगर आप गैस बुकिंग कर रहे है और थोड़े पैसे बचाना चाहते है तो हम आपको एक खास आॅफर की जानकारी देने जा रहे है। जिससे आपके 500 रुपये बच सकते है। 

पेटीएम के माध्यम से अगर आप इंडेन या भारत का गैस सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप पेटीएम के माध्यम से गैस सिलेंडर बुकिंग कर सकते हैं। 

पेटीएम से गैसे सिलेंडर की बुकिंग पर ये स्टेप्स करें फॉलो 

1) सबसे पहले मोबाइल में पेटीएम ऐप ओपन करें।

2) ऐप ओपन होने के बाद होम स्क्रीन पर अगर ऑप्शन नहीं दिख रहा तो show more पर क्लिक कीजिए।

3) इसके बाद Recharge and Pay Bills का विकल्प आपको बायीं तरफ दिखाई देगा, जैसे ही आप इसपर टैप करेंगे, आपको कई विकल्प मिलेंगे, इन्हीं में से एक ऑप्शन आपको Book a Cylinder का भी मिलेगा।

4) बुक सिलेंडर पर क्लिक करने के बाद आपको गैस प्रोवाइडर चुनना होगा, भारत गैस, इंडियन  या फिर एचपी गैस।

5) गैस प्रोवाइडर चुनने के बाद गैस एजेंसी में दिया रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर एलपीजी आईडी डालें।

6) जैसे ही आप डिटेल्स डालकर Proceed पर क्लिक करेंगे आपके सामने एलपीजी आईडी, कंज्यूमर का नाम और एजेंसी का नाम आ जाएगा। नीचे की तरफ गैस सिलेंडर के लिए ली जाने वाली राशि नजर आएगी।

500 रुपए का कैशबैक पाने की नियम और शर्तें 

Paytm के जरिए गैस सिलेंडर की पहली बार बुकिंग करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। 

Paytm Gas Booking Promocode का FIRSTLPG प्रोमोकोड का कोड प्रोमोकोड सेक्शन में डालना होगा। 

- इस प्रोमोकोड पर 500 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

- यदि प्रोमोकोड डालना भूल गए तो ऐसी स्थिति में कैशबैक प्राप्त नहीं होगा, गौर करने वाली बात यह है कि ये प्रोमोकोड पेटीएम के जरिए पहले गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए है। 

- इस च्ंलजउ Paytm Offer का इस्तेमाल ग्राहक ऑफर पीरियड के दौरान एक ही बार कर सकेंगे। इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब न्यूनतम राशि 500 रुपये होगी।

- ये ऑफर 31 दिसंबर 2020 तक वैलिड है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार