50 लाख की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बग्घा नाला के समीप घेराबंदी कर दबोचा

 


जनसंदेश न्यूज 

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 50 लाख की हेरोइन बरामद करने में सफलता पाई है। 

पुलिस लाइन सभागार में एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान तस्करों के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया कि तीन लोग बड़ी मात्रा में हेरोइन बेचने जा रहे हैं। सूचना लगते ही प्रभारी स्वाट टीम प्रदीप सिंह, सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह व चोपन थाना प्रभारी नवीन तिवारी हमराहियों के साथ वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित बग्घा नाला के समीप घेराबंदी कर दिए। इसी बीच सामने से तीन लोग आते दिखाई दिए। 

पुलिस ने तीनों को रोक कर तलाशी लिया तो उनके पास से पांच सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम नीरज कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह, महेश बिंद पुत्र राधेश्याम निवासीगण सरसों, थाना मड़िहान मिरजापुर तथा रवि सोनकर पुत्र कमला शंकर निवासी रायपुर, कोटवा, थाना शाहगंज सोनभद्र बताया। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख के करीब बताई जा रही है। 

पुलिस ने तीनों का चालान 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कर दिया। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को नगद धनराशि से पुरस्कृत करने का एलान किया। तस्करों को गिरप्ऊ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अवधेश यादव, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्य, अरविंद सिंह, हरिकेश यादव, जितेंद्र यादव, सौरभ राय, दिलीप कश्यप, प्रकाश सिंह, प्रमोद यादव, विवेक दुबे, अनूप सिंह शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो