शादी का झांसा देकर 5 वर्षों तक बनाया शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर खिलाई दवा, अब दूसरे से रचा रहा शादी



जनसंदेश न्यूज

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के टउआ अमोई गांव निवासी 28 वर्षीय विश्राम पुत्र लालमन पर सोनभद्र के कंम्हार डीह गांव स्थित 21 वर्षीय एक युवती ने शादी का झांसा देकर युवक पर 5 वर्षो से लगातार यौन शोषण का आरोप लगाया आरोप। मामले में सोनभद्र कोतवाली में मुकदमा दर्ज भी है जो कि जनपद न्यायालय में विचाराधीन है और इधर आरोपी अपनी विवाह रचा रहा है। पीड़िता ने परिजनों को लेकर संतनगर चैकी व लालगंज थाने पहुच विवाह रुकवाने के लिए शिकायती पत्र दिया।

युवती की माने तो सन 2014 में टउआ गांव निवासी से परिजनों ने विवाह तय कर दिया। वही जिस आरोपी से शादी तय हुई थी वह भी उसकी बुआ के पुत्र का साला है। रिश्तेदारी होने के कारण वह युवती के घर आने जाने लगा। उसी बीच युवती को जबरिया पत्नी बनाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी बीच दो वर्ष वर्ष पहले युवती गर्भवती भी हो गयी।

जिसके बाद युवक ने जबरिया दवा खिलाकर गर्भ भी गिरवा दिया और अब  शादी करने से इंकार करने लगा तो युवती ने आपबीती अपने परिजनों को बताई तो परिजन पहले तो आरोपी के परिजनों से मिलकर सम्बन्ध बनाने की बात कहा किन्तु इंकार कर दिए। जिसके बाद युवती व परिजनों ने सोनभद्र कोतवाली में 23 मई 2019 को दुष्कर्म की धारा 376 व 504 में मुकदमा पंजीकृत करवाया। 

मामला जनपद न्यायालय में विचाराधीन भी है। इधर आरोपी युवक के परिजन अपने पुत्र की शादी लालगंज के लहंगपुर स्थित तयकर 8 दिसम्बर को बारात ले जाने की तैयारी में जुट गए। जैसे ही मामले की जानकारी युवती व उसके परिजनों को हुई तत्काल ही 7 दिसम्बर को संतनगर चैकी व लालगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाने पहुंच गए। चैकी प्रभारी संतनगर संजय रॉय ने बताया कि मामले की जानकारी है, परन्तु पुलिस शादी नही रुकवायेगी। फोन बंद होने के कारण लालगंज थाना प्रभारी से बात नही हो पा रही है।






Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार