मऊ में असलहा धारियों पर डीएम की टेढ़ी नजर, इस कारण से 46 असलहा धारियों के लाइसेंस निरस्त



बृजराज

मऊ। शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी मऊ ने दो से अधिक लाइसेंसी असलहा रखने वाले लाइसेंस धारियों के 46 असलहा लाइसेंस को बुधवार निरस्त कर दिया है। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा दो से ज्यादा असलहा रखने वाले 46 असलहा का लाइसेंस के निरस्तीकरण का फरमान मिलते ही पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। शासन के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन ऐसे लाइसेंस को चिन्हित करने का कार्य काफी दिनों से कर रही थी। जिसके तहत आज उन्होंने इतनी बड़ी कार्रवाई की। आत्म रक्षार्थ लाइसेंस लेने के नाम पर आवेदन करने वाले ऐसे लोगों को मुंह की खानी पड़ी जो किसी तरह असलहा का लाइसेंस बनवाकर  घूमते थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार