34 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल, पहड़िया मंडी में होगी गणना
- वाराणसी स्रातक व शिक्षक सीट के चुनाव की पहड़िया मंडी में होगी मतगणना
- खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के रिजल्ट सबसे पहले सायंकाल तक आने की उम्मीद
- दोनों सीटों के लिए कुल एक लाख पांच हजार 565 मतदाताओं ने डाले थे वोट
सुरोजीत चैटर्जी
वाराणसी। विधान परिषद के वाराणसी खंड स्रातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में उतरे कुल 34 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला गुरुवार को होगा। इस चुनाव में दोनों सीटों के लिए निर्वाचन क्षेत्र में कुल दो लाख 43 हजार 265 मतदाताओं में से एक लाख पांच हजार 565 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। दोनों सीट के लिए हुए मतदान की काउंटिंग पहड़िया मंडी में सुबह आठ बजे आरंभ होगी। इसके लिए मंडी के मतगणना स्थल पर बुधवार देर रात सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं।
इस इलेक्शन में वाराणसी खंड स्नातक सीट पर 22 प्रत्याशियों की दावेदारी है। उनमें समाजवादी पार्टी से आशुतोष सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी ने केदारनाथ सिंह, भारतीय जन जन पार्टी ने लोकेश कुमार के अलावा निर्दल उम्मीदवारों में अनिल कुमार, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार सिंह, करूणाकांत मौर्य, गणेश गिरी, गोपाल सिंह, चंद्र प्रकाश, नागेश्वर सिंह, पंकज कुमार, फौजदार सिंह, ब्रह्मदेव, राजेश यादव, रामजी, राहुल कुमार सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, संतोष पांडेय तथा सूबेदार के भाग्य का फैसला होगा।
इस स्रातक सीट के लिए निर्वाचन क्षेत्र के कुल दो लाख नौ हजार 754 वोटरों में से 82 हजार 498 मतदाताओं ने वोट डाले थे। वहीं, वाराणसी खंड शिक्षक सीट के लिए 12 उम्मीदवार हैं। उनमें समाजवादी पार्टी से लालबिहारी यादव के अतिरिक्त निर्दल प्रत्याशियों में डॉ. कृष्णमोहन यादव, चेतनारायण सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मिश्र, फरीद अंसारी, बृजेश, रजनी द्विवेदी, रमेश सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह और संजय कुमार सिंह शामिल हैं। इस शिक्षक सीट के लिए कुल 33 हजार 511 मतदाताओं में से 23 हजार 67 वोटरों ने पोलिंग में हिस्सेदारी की थी।
एमएलसी चुनाव में मतगणना की प्रक्रिया मतपत्रों के माध्यम से और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आदि वरीयता क्रम के अनुसार होने के कारण काउंटिंग का सिलसिला देर तक चलने की संभावना है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने उम्मीद जतायी है कि सबसे पहले शिक्षक सीट के परिणाम गुरुवार को शाम तक मिल सकते हैं। जबकि स्रातक सीट के रिजल्ट आने में देरी की संभावना है। इसी को देखते हुए अफसरों और कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार 12-12 घंटे की लगायी गयी है।
स्रातक और शिक्षक सीट की मतगणना के लिए पहड़िया मंडी के गोदामों में अलग-अलग प्रबंध किया गया है। प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं, चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों तथा मीडियाकर्मियों के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट तय किये गये हैं। मतगणना स्थल समेत परिसर और बाहर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है।