केन्द्र सरकार बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमण के कारण इस देश से आने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर तक किया संस्पेड



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के चलते बड़ा फैसला करते हुए ब्रिटेन से आने वालीं सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने फैसला किया है कि ब्रिटेन से भारत आने वालीं सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 11.59 बजे, 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया जाएगा। यह निलंबन 11.59 बजे (22 दिसंबर) से लागू होगा।

आपको बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन आने के बाद पूरे यूरोप ने खुद को ब्रिटेन से अलग कर दिया था और कई देशों ने अपनी हवाई सेवाओं पर भी रोक लगा दी थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा