भारतीय गेदबाजों के दमदार प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया की हालत खराब, सिर्फ 2 रनों की लीड



जनसंदेश न्यूज़

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेदबाजों के दमदार प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया की हालत पतली हो गई है। आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की लीड 2 रनों की हो गई है। इससे पहले, टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा