ग्राम प्रधानों के खाते पर 25 दिसंबर के बाद लगेगी रोक, काम नहीं करेंगे डोंगल



जनसंदेश न्यूज

मीरजापुर। 2 दिन बाद जिले के ग्राम प्रधानों के खाता संचालन पर रोक लगा दी जाएगी और प्रधानों को भुगतान के लिए आवंटित किया गया डोंगल भी बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद जायसवाल ने बताया कि 5 साल पूरा होने के बाद प्रधानों के खाते पर रोक लगाने की कवायद तेज हो गई है। जिसके मद्देनजर सभी एडीओ पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि 25 दिसंबर के बाद किसी गांव का प्रधान डोंगल के द्वारा भुगतान नहीं करेगा और प्रधानों के खाते पर 25 दिसंबर के बाद रोक लग जाएगी। 

डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान द्वारा चेकर के रूप में कोई भी भुगतान 25 दिसंबर के बाद न किया जाए। समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की डीएससीई ग्राम स्वराज पर 25 दिसंबर की रात 12 बजे तक अनरजिस्टर्ड कर दिया जाएगा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अपने विकासखंड के समस्त पंचायतों के ग्राम प्रधानों डीएससी अनरजिस्टर्ड करना सुनिश्चित करेंगे। 

ग्राम पंचायत की डीएससी का कैंसिलेशन पीएफएमएस प्रणाली से अप्रूव होने के उपरांत शासन द्वारा नामेचेकर की डीएससी ई ग्राम स्वराज पर रजिस्टर्ड किया जाएगा। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 25 दिसम्बर के उपरांत यदि ग्राम स्वराज पर ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी एफटीओ रजिस्टर्ड किया जाता है तो इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदाई होंगे।


 

 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार