मीरजापुर में खाई में गिरी बस एक की मौत, 20 घायल, दाह संस्कार कर वापस जा रहे थे घर



संजय दुबे

मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र के पहाड़ी शक्तेसगढ़ इलाके के पास तरंगा पहाड़ी पर बस पलटने से 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए तथा एक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए चचेरी मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जिसमें 9 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

चुनार घाट से दाह संस्कार कर वापस लौट रहे शक्तेशगढ़ चैकी से नदिहार राजगढ़ जा रही बस कूबा खुर्द गांव के सामने सड़क के किनारे खाई में चली गई। बस में 25 लोग सवार थे जिसमें 20 यात्री घायल हो गए और उपचार के दौरान रामचंद्र पुत्र सुमारू 60 वर्ष नदिहार की मौत हो गई। 



घटना की जानकारी पर थाना  प्रभारी चुनार, चैकी प्रभारी  शक्तेसगढ़ मय पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में भगल सीता राजेश राजेश रवि संजू अनिल विजय राजकुमार भगवान दास रामचंद्र अजय रामलाल रामधनी लोलारख नंदू ललू राम है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया जानकारी पर परिजन भी घटनास्थल पहुंचे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार