चकिया तिराहे से गिरफ्तार हुए चार शातिर बदमाश, चोरी के 20 वाहन बरामद



जावेद अंसारी

चंदौली। नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सख्त निर्देशों के बाद जनपद पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर शाम चकिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान चार शातिर वाहन चोरों को दबोचा। पुलिस ने वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की 20 वाहन भी बरामद किये। 

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि सीओ सदर के नेतृत्व में मुगलसरा पुलिस टीम द्वारा चकिया तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच तीन मोटरसाइकिल से 6 लोगों को आता देख पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया। जिसपर वें सभी तेज रफ्तार से भागने लगे। 



जिसपर पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए तीन बाइक के साथ चार को पकड़ लिया। वहीं अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। कोतवाली पुलिस ने सभी से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम बलवीर कुमार गौतम उर्फ वीरू निवासी वार्ड नंबर अलीनगर, मोहम्मद सद्दाम खान उर्फ मोनू, मोहम्मद समीर फारूकी उर्फ अमन व आशुतोष कुमार दुबे निवासी रोहतास बिहार बताया। यह भी बताया कि वें गाड़ियों की चोरी करने के बाद उसे बिहार ले जाकर बेच देते है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर औद्योगिक क्षेत्र से चोरी की 16 बाइकें व एक ई रिक्शा बरामद किया। 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसरा एनएन सिंह, उपनिरीक्षक संजय सिंह, सत्येन्द्र विक्रम, सुनील मिश्रा, विपिन सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह व कांस्टेबल शैलेन्द्र, मनोज, अभिषेक, शंकर व हरीश शामिल रहे। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार