मीरजापुर में 20 हजार बोनस के लालच में गरीब ने गंवाये 60 हजार, साइबर ठगों ने डिटेल लेकर खाते से उड़ाये पैसे

न्याय के लिए दर दर भटक रहा है युवक



जनसंदेश न्यूज

इमिलिया चट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव का एक गरीब युवक उमेश कुमार मौर्य पुत्र राम आशीष मौर्य साइबर क्राइम का शिकार हो गया है। उसके बैंक खाते से लगभग 60 हजार निकल गए हैं। अब वह बैंक एवं थाने का चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। जिससे युवक काफी परेशान है। 

पीड़ित उमेश कुमार मौर्य ने बताया कि उसने भारतीय जीवन बीमा निगम चुनार से एलआईसी करा रखी है। जिसका 20 हजार बोनस आने वाला था। बोनस आने में विलंब होने के कारण उसने कस्टमर केयर का टोल फ्री नंबर पर कॉल किया लेकिन नंबर व्यस्त होने के कारण उसकी बात नहीं हो पाई। इसके थोड़ी देर बाद ही एक नंबर से फोन आया और उसने अपने को भारतीय जीवन बीमा निगम से संबंधित होने की बात करते हुए सारी डिटेल उमेश कुमार मौर्य से मांगने लगा। 

इस पर उमेश उसके झांसे में आकर अपना सारा डिटेल का नंबर उसको बता दिया। इसके बाद उसके खाते से पहली बार 9999 रुपये दूसरी बार 9942 रुपये फिर तीसरी बार 9999 रुपये चैथी बार 9943 रुपये निकाल लिया। फिर उसने कहा कि तुम 20 हजार फोन पे से भेजो और युवक ने उसके झांसे में आते हुए 20 हजार फोन पे से भी ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उसने पुनः 20 हजार  की मांग की तो उसको आशंका होने लगी और उसने जब किसी दूसरे से पूछा तो लोगों ने उसको बताया कि तुम साइबर क्राइम ठगी के शिकार हो गए हो। 

यह सुनते ही उसके होश उड़ गए और वह तत्काल बैंक आॅफ बड़ौदा अहरौरा पहुंचा। जहां शाखा प्रबंधक ने उसको अकाउंट पर ब्रेक लगाने की सलाह देते हुए एटीएम बंद कराने की सलाह दिया और थाने भेज दिया। जब वह थाने प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा तो वहां भी पुलिस वालों ने उसको पट्टी पढ़ा दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार