भदोही में ईडी की छापेमारी के दौरान 1500 करोड़ की अनियमितता के आरोपों को कंपनी के मालिक ने नकारा

मेरे यहाँ नही किया गया अनियमित लेन देन : यादवेंद्र राय 



शाहनवाज खान

भदोही। प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में कुछ लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों पर काका कारपेट के मालिक यादवेंद्र राय काका ने कहा कि मेरे यहां कभी भी किसी तरह का कोई अनियमित लेन-देन नहीं किया जाता है। सभी लेनदेन नियमों के दायरे में किए गए हैं। कुछ संस्थानों द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी आरोप निराधार हैं। इन आरोपों का सच्चाई से कोई लेना देना नही हैं। 1500 करोड़ के लेन देन के सम्बन्ध में जो भी बाते कही जा रही हैं वह लेन देन मेरे कम्पनी से सम्बंधित नही हैं। 

प्रवर्तन निदेशालय की टीम कोई भी दस्तावेज यहां से नहीं ले गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा काका कार्पेट्स को लिखित सम्मन दिया गया हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम से मिले सम्मन के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम काका कार्पेटस् के परिसर से एक भी कागजात, दस्तावेज, लैपटॉपज, हार्ड डिस्क बरामद नहीं किया है। कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह पूरी तरह से निराधार है। इसमें सच्चाई से कोई लेना देना नही हैं। 

बताया कि काका कार्पेट्स चालीस वर्षो से अधिक पुरानी प्रतिष्ठित कम्पनी हैं। संस्थान से भारी संख्या में लोगो का रोजगार जुड़ा है। कभी भी संस्थान पर कोई भी आरोप नही लगा है। काका कार्पेट्स के देश के कालीन बाजारों के अलावा विदेश में भी अलग पहचान है। कम्पनी की लोकप्रियता से घबराकर कुछ लोग अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। जो की सरासर गलत हैं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार