नशामुक्ति अभियान में जुड़े दिव्यांग, 15 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी बने नशामुक्ति के ब्रांड अंबेडसर

भगवान बुद्ध के पंचशील सिद्धांत के आखिरी सिद्धांत से जुड़ी है संस्था-सुमित सिंह



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। मलदाहिया स्थित विनायक प्लाजा में गुरूवार को काशियाना फाउंडेशन व कफेबिलिटी फाउंडेशन द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर भारतीय दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान समारोह व नशामुक्त भारत विषयक पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुई। 

इस मौके पर मुख्यतिथि कमलेश ने कहा कि आज के दिन दिव्यांग खिलाड़ियों को नशामुक्त भारत अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाये जाने से इस अभियान में गति मिलेगी। जिससे देश के प्रधानमंत्री जी का नशामुक्त भारत बनाने का स्वप्न पूर्ण होगा।’

वहीं एनपी सिंह ने कहा कि सी आर पी एफ वाराणासी की टीम नशामुक्त काशी बनाने में हर मदद संभव करेगी व आगामी डीनो में काशियाना फाउंडेशन के साथ मिलकर काशी में कई प्रोग्राम करेगी।

डॉक्टर उत्तम ओझा ने अपने विचार व्यक्ति करते हुए कहा कि काशियाना फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर दिव्यांगजनों को ब्रांड एंबेसडर बनाने काशी सहित पूरे भारत में नशामुक्त समाज बनाने के लिए अग्रसर रहेंगे।

डॉक्टर सुनील मिश्रा ने कहा कि विगत पांच वर्षों से काशियाना फाउंडेशन नशा मुक्त भारत अभियान चला रही है। जिसमें प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ हूं। अगर भारत को विश्वगुरु बनाने हेतु भारत को सर्व प्रथम नशामुक्त होना होगा।

संस्था के प्रबंधक सुमित सिंह ने बताया कि आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर काशियाना फाउंडेशन ने 15 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को नशामुक्त भारत अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया। जिनका उद्देश्य होगा कि भारत को नशामुक्त समाज बनाने के लिये अग्रसर रहेंगे। आपको ज्ञात हो की गौतम बुद्ध जी ने अपने पंचशील सिद्धांत में अपना आखरी व अंतिम सिद्धांत नशामुक्ति ही दिया है। उसी सिद्धांत पर काशियाना फाउंडेशन विगत 5 वर्षों से कार्य कर रही है। 

कार्यक्रम में और साथ सुबोध कुमार राय, कैप्टन प्रदीप कुमार सिंह, अजीत वर्मा, पंकज राय, दिनेश सिंह, अशोक यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार