बड़ी खुशखबरी: चंदौली व सोनभद्र सहित इन 14 जिलों में मेडिकल काॅलेज की मंजूरी, कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव

हर जिले में भूमि चिन्हित कर पहले ही कर दिया गया है मेडिकल काॅलेज के नाम



जनसंदेश न्यूज

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश के 14 जिलों वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 14 जिलों में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। योगी कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रस्ताव मंजूरी मिली।

जिन जिलों में मेडिकल काॅलेज खोले जाने है। उसमें लखीमपुर खीरी, बुलन्दशहर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, सोनभद्र (एडी), ललितपुर, कुशीनगर, पीलीभीत, कौशाम्बी, चन्दौली, गोण्डा, बिजनौर और औरैया में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खाले जाएंगे। 

प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के तहत योगी सरकार की कैबिनेट का यह फैसला लिया गया है। सभी मेडिकल कॉलेज की स्थापना केंद्र सरकार की सहायता से किए जाएंगे। सहायतित योजना ‘एस्टैबलिस्मेंट ऑफ न्यू मेडिकल कालेज एटैच्ड विथ एक्जीस्टिंग डिस्ट्रिक्ट’ के तहत सभी मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। 

केंद्र सहायतित योजना के तहत यूपी के 13 जिलों का चयन किया गया है. इसमें लखीमपुर खीरी, बुलन्दशहर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, सोनभद्र (एडी), ललितपुर, कुशीनगर, पीलीभीत, कौशाम्बी, चन्दौली, गोण्डा, बिजनौर, औरैया और अमेठी शामिल हैं. शुक्रवार को योगी सरकार की कैबिनेट ने 13 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 14 जिलों में से एक जिला अमेठी को लेकर अगले कैबिनेट में विचार किया जाएगा। 

सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की स्थापना में निर्माण लागत और उसमें प्राविधानित उच्च विशिष्टियों के प्रयोग के प्रस्ताव की भी मंजूरी दे दी है।  मेडिकल कॉलेजों के लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। साथ ही जमीन मेडिकल कॉलेजों के नाम पर भी कर दी गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार