14 दिन पहले कोवैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाने वाले गृहमंत्री हुए कोरोना संक्रमित, कंपनी ने दी यह सफाई



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। 14 दिन पहले कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने वाले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कोरोना पाॅजीटिव पाये गये है। संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने पिछले महीने ही ट्रायल के तौर पर भारत बायोटेक द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बनाए जा रहे भारत बायोटेक के स्वदेशी कोवैक्सीन का टीका लगवाया था। संक्रमित होने की पुष्टि होने गृहमंत्री ने खुद ही ट्वीट कर दी। 

टीका लगावने के बावजूद अनिल विजे के कोरोना संक्रमित होने पर भारत बायोटेक ने सफाई देते हुए कहा कि भारत बायोटेक ने कहा कि कोवैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल 2 खुराकों पर आधारित है, जो 28 दिनों के बाद दिए गए हैं। वैक्सीन का प्रभाव 14 दिनों के बाद दूसरी खुराक के बाद निर्धारित किया जाएगा। वैक्सीन की दोनों खुराक लेने पर ही ये प्रभावशाली मानी जाती है।

अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि मैं कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं और अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं। वे सभी जो मेरे निकट संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवाएं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार