आरबीआई का ऐलान, आज रात 12.30 बजे के बाद 24 घंटे मिलेगी यह सुविधा



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने देशवासियों को रविवार को देते हुए एक बड़ा ऐलान किया। रिजर्व बैंक ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) की सुविधा कल से 24 घंटे यानी हर वक्त उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। 14 दिसंबर की रात में साढ़े 12 बजे यानी कि आज रात 12.30 बजे से ग्राहकों के लिए हर वक्त उपलब्ध रहेगी।

रिजर्व बैंक की इस सुविधा से डिजीटल लेन देन करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। अब 14 दिसंबर से यह सुविधा 7 दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जहां यह सुविधा दिन रात काम करती है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी तेजी आई है। जिसके बाद आरबीआई ने आरटीजीएस की सुविधा 24’7 घंटे उपलब्ध कराने का फैसला किया। भारतीय वित्तीय बाजार के ग्लोबल इंटीग्रेशन की कोशिशों को सहारा देने के लिए आरबीआई ने आरटीजीएस की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला किया था।

आरटीजीएस डिजिटल फंड ट्रांसफर करने का एक तरीका है। इसकी मदद से बेहद कम समय में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। आरटीजीएस का उपयोग मुख्य रूप से बड़ी राशि के ट्रांसफर के लिए होता है। इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जा सकते हैं। अधिकतम राशि भेजने की सीमा 10 लाख रुपये है। 

आरबीआई ने आरटीजीएस के जरिए 2 लाख से 5 लाख तक का फंड ट्रांसफर करने के लिए अधिकतम शुल्क 24.5 रुपये रखा है और 5 लाख से अधिक के फंड ट्रांसफर के लिए बैंक अधिकतम 49.5 रुपये का शुल्क ले सकता है। इस पर जीएसटी भी देनी पड़ती है। हालांकि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की बात करें तो यह आरटीजीएस के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार