मनोज सिंह डब्लू सहित गिरफ्तार 12 सपा कार्यकर्ताओं में एक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव, प्रशासनिक अमले में हड़कंप



मनोज कुमार/आरिफ हाशमी

चंदौली। किसानों के समर्थन में सपा के आंदोलन के दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सहित जिन 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उसमें एक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। इसकी जानकारी होते ही प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक प्रशासन आंदोलन मुवमेंट के दौरान संपर्क में आये लोगों की सूची बनाने में जुट गई है, जिससे सबकी जांच की जा सके। 

आपको बता दें कि कृषि विधेयकों में किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद के समर्थन में सैयदराजा के पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू सहित दर्जनों कार्यकर्ता जुलूस निकालने पहुंच गये। जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने उन्हें धीना रेलवे क्रांसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 

जिसके बाद पूर्व विधायक सहित गिरफ्तार 12 सपा कार्यकर्ताओं का औद्योगिक नगर पुलिस चाैकी पर पीपी सेंटर  चिकित्सकों की टीम पहुंच कर एंटीजन किट से जांच की गई। जिसमें प्राप्त रिपोर्ट में एक सपा कार्यकर्ता की रिपोर्ट पाॅजीटिव मिली। जिसकी जानकारी होते ही पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में संपर्क में आये सभी लोगों की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार