भारत की शानदार जीत, आस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया



जनसंदेश न्यूज़

स्‍पोर्टस। आस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम आखिरी वन डे में मिली जीत की लय को बरकरार रखते हुए पहले टी20 मैच में आस्ट्रेलिया को 11 रनों से हरा दिया। तेज गेदबाज टी नटराजन और स्पीनर यजुवेन्द्र चहल ने शानदार गेदबाजी करते हुए तीन-तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही दीपक चाहर ने भी एक विकेट लिया। जिसकी बदलौत भारत के 161 रनों के जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 150 रन ही बना सकी। 

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केएल राहुल की फिफ्टी और रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया। केएल राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए और रविंद्र जडेजा 44 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोएसिस हेनरिक्स ने तीन, मिशेल स्टार्क ने दो और एडम जाम्पा, मिशेल स्वेप्सन एक-एक विकेट लिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार