मीरजापुर में प्रधान के घर लाखों रुपये के आभूषण की चोरी, ढ़ाई वर्ष पहले भी प्रधान के घर से ही चोरों ने उड़ाया था 10 लाख



जनसंदेश न्यूज़

राजगढ़/मीरजापुर। स्थानीय चैकी क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में शनिवार की रात्रि में लगभग एक लाख रुपए के आभूषण व नगदी की चोरी के घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय चैकी क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव में वर्तमान ग्राम प्रधान तेजबली सिंह के घर शनिवार की रात में चोरों ने घर के पीछे से दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और लगभग एक लाख रुपए के आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया। 

सुबह उठने पर घर के लोगों ने सामान इधर-उधर बिखरा देख अवाक रह गए और घर में चोरी होने की खबर आस पास के लोगों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस को खबर देने की बात कही जिसके बाद प्रधान ने लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए राजगढ़ चैकी प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में जब राजगढ़ चैकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मुझे नहीं है। जानकारी होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जबकि ग्राम प्रधान द्वारा राजगढ़ चैकी में चोरी की लिखित तहरीर दी गई है। जबकि शनिवार की रात्रि में उन्हीं के घर पुनरू एक और चोरी की वारदात हो गई। चोरी की लगातार इस दूसरी घटना से परिवार के लोग सहमें हुए हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा