बनारस में 10 दिवसीय नाट्य व नृत्य कार्यशाला, विख्यात निर्देशक व अभिनेता देंगे प्रशिक्षण



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। प्रख्यात नाट्य संस्थान ‘मंचदूतम्’ द्वारा मीरापुर बसहीं में 10 दिवसीय नाट्य एवं नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। रविवार यानी 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यशाला में रंगमंच के विख्यात निर्देशक व अभिनेताओं द्वारा अभिनय की बारिकियों से अवगत कराया जायेगा। कार्यशाला का आयोजन मीरापुर बसही में समर्पण कल्याण समिति संकल्प ट्यूटोरियल्स के पार (गांधी चबुतरा रोड) में आयोजित होगा। 

उक्त आशय की जानकारी संस्थान के निदेशक अजय रोशन ने बताया कि कार्यशाला में जाने माने निर्देशक व अभिनेता उमाशंकर मिश्र, शिवलाल सागर, आफताब राणा आमंत्रित है। नृत्य प्रशिक्षम के तौर पर मंचदूतम संस्थान की कार्यक्रम अधिशासी क्लासिकल (शास्त्रीय नृत्य) ज्योति देंगी। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार