चंदौली में दुष्कर्म पीड़िता की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत, 10 दिनों से हो रहा था उपचार



जनसंदेश न्यूज़

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता ने मंगलवार को बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं भाई की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

तहरीर के मुताबिक मुगलसराय कोवताली क्षेत्र की एक युवक से गौतम नामक युवक ने युवती के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए थे। जब युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने उसका जबरदस्ती गर्भपात करा दिया। बीते 05 दिसंबर की सुबह आरोपी युवक ने युवती को उसके घर के पास गली के बाहर छोड़कर फरार हो गया। गंभीर हालत में युवती की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने 10 दिसंबर को उसे मंडलीय अस्पताल कबीरचैरा वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

जहां से उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसे वेंटीलेटर पर रखा गया। परिजनों ने बीते रविवार को आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह युवती की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

इस संबंध में सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि आरोपी युवक और  उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा