सलमान खान के साथ 101 प्रतिशत शुद्ध बॉलीवुड एंटरटेनमेंट के लिए हो जाइए तैयार
डाॅ. दिलीप सिंह
इंदौर। आइए हमारे साथ खुशियां मनाइए क्योंकि यहां भी होगा, वहां भी होगा, अब तो सारे जहां में होगा, भाई का जलवा! जी बॉलीवुड सलमान खान के एकदम तेजतर्रार और लटके-झटके वाले दौर का जश्न मनाने जा रहा है। अपने मशहूर डायलॉग्स और डांस मूव्स के साथ स्क्रीन पर छा जाने वाले सलमान खान इंडस्ट्री के ट्रेंडसेटर रहे हैं। चाहे फिल्म मैंने प्यार किया का दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू वाला डायलॉग हो या फिर वॉन्टेड में उनके किलर डांस मूव्स हो, भाई ने हर पीढ़ी को एक कूल स्टाइल दिया है।
आप भी स्वैग से भरपूर एक पूरे दिन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि जी बॉलीवुड 27 दिसंबर को सुबह 7 बजे से 101 प्रतिशत शुद्ध बॉलीवुड एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है। तो 27 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे हमारी शुरूआत होगी एक फैन्टेसी कॉमेडी फिल्म गॉड तुसी ग्रेट हो से, जिसका निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और इसमें सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे शामिल हैं। सुबह 10 बजे सलमान खान और भूमिका चावला के अभिनय से सजी सतीश कौशिक की फिल्म ह्यतेरे नामह्ण में राधे भैया के साथ दिल खोलकर गाने के लिए तैयार हो जाइए।
इसके बाद दोपहर 12.50 बजे सलमान खान और भाग्यश्री की मैंने प्यार किया में आप अपनी फ्रेंड कैप लगाकर हर दौर की सबसे स्वीट प्रेम कहानी का मजा लीजिए। दोपहर की आलस भगाने के लिए शाम 5 बजे देखिए सलमान खान और आयशा टाकिया स्टारर फिल्म वॉन्टेड, जिसका निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है।