नारी सशक्तिकरण का अनूठा मिशाल हैं डॉ0 गीता सिंह: डॉ0 रामअवध सिंह यादव

डॉ0गीता सिंह को मिला ‘शिक्षक श्री’ सम्मान



जनसंदेश न्यूज़

आजमगढ़। श्री गाँधी पीजी कॉलेज, मालटारी, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग गुरूवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ0गीता सिंह एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग डी ए वी पी जी कॉलेज, को ‘शिक्षक श्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया। 

समारोह में अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य डॉ0 रामअवध सिंह यादव ने कहा कि आज नारी सशक्तिकरण का अनूठा मिशाल बनकर डॉ0 गीता सिंह ने अपना मुकाम खुद बनाया है। मैं डॉ0 गीता सिंह को पिछले 23 वर्ष से जानता हूँ, इनकी लगन, कर्तव्य निष्ठा,संघर्ष शील जीवन की यह शैक्षिक यात्रा एक अनूठा उदाहरण हैं। 

बताया कि श्री सिंह की कुल 18 पुस्तकें, 72 शोध पत्र, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। आपने 09 छात्रों को पी-एच0डी0 करायी है। आज भी 07 शोध छात्र पंजीकृत हैं। 



वहीं डॉ0 हसीन खान विभागाध्यक्ष हिन्दी ने कहा कि डॉ0 गीता सिंह की आलोचना पुस्तक ‘प्रसाद साहित्य में स्त्री चेतना’ उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ ने डॉ0 रामविलास शर्मा सर्जना पुरस्कार देकर इनके लेखन को प्रमाणित किया था। आपके उत्कृष्ट लेखन के कारण अब तक आपको 24 संस्थाओं ने सम्मानित किया है।आपकी 10 पुस्तकें केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई जा रही है। 

डॉ0 अखिलेश चन्द्र एसो0 प्रोफेसर शिक्षा संकाय,कहानीकार, फिल्म स्टोरी राइटर श्अनकहीश् ने कहा कि -श्डॉ0 गीता सिंह के सम्पादन में आजमगढ़ से निकलने वाली अंतरराष्ट्रीय शोध जर्नल ‘अखिल गीत शोध दृष्टि’ का 14 अंक के प्रकाशन के साथ लेखकीय प्रसार भारत में 23 राज्य और विश्व के चार देश कनाडा, नेपाल, मॉरीशस,और जापान तक फैला है। आपने अब तक 04 राष्ट्रीय और 01 अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का सफल संयोजन भी किया है। 

डॉ0 गीता सिंह ने अपने सम्मान से अभिभूत होते हुए कार्यक्रम संयोजकध्संचालक डॉ0 हसीन खान और महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री रमेश राय, श्री कृष्णा राय श्री अवध बिहारी मिश्र,डॉ0 कौशलेंद्र विक्रम मिश्र, डॉ0कैलाश नाथ गुप्त, डॉ0 प्रेमचन्द्र यादव, डॉ0प्रशांत कुमार राय, डॉ0जगदीश कुमार, डॉ0शुभ्रा सिंह, डॉ0 शुभ्रा श्रीवास्तव, नितेश कुमार जायसवाल, शिवशंकर वर्मा, चंदन कुमार, डॉ0 शशि कुमार मिश्र, डॉ0अखिलेश तिवारी, डॉ0 शैलेश पाठक, डॉ0 शैलेश सिंह, डॉ0 प्रदीप राय, राजेश कुमार यादव, डॉ0 बालचन्द प्रसाद, विष्णु सहाय मिश्र, सुलेमान, डॉ0 मंजुला चैरसिया, दीनानाथ मिश्र, उमाकांत मिश्र, नित्यानंद यादव, उपेन्द्र राय, रजिंद्र यादव, मनोज राय, शिवशंकर राय, जनार्दन राय, रविन्द्र यादव, बृजेश शर्मा, इन्द्रकेश यादव, जुड़ावन यादव, एनुल हक,  एजाज, उर्मिला, सुमित्रा उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार