उच्च शिक्षा के लिये FBD ट्रस्ट ने होनहार छात्र को दी आर्थिक मदद




लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने से पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होनहार छात्र रजनीश कटारिया को FBD ट्रस्ट ने दी ₹17000 की आर्थिक सहायता।
 

सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट(रजि०) ने बेहट रॉड निवासी मुनेश जो पेशे से पान का खोखा लगाते है कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय सभी व्यापार बन्द होने के कारण मुनेश की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गयी जिस कारण वे अपने बड़े बच्चे रजनीश की 10वी कक्षा की पढ़ाई छुड़वाने का फैशला कर चुके थे इसी बीच उनका सम्पर्क FBD कोर्डिनेटर पार्थ महेश्वरी से हुआ और तुरन्त फैसला लिया गया कि रजनीश की स्कूल फीस व अन्य खर्च FBD ट्रस्ट वहन करेगा इसलिये रजनीश के पिता मुनेश को ₹17000 की आर्थिक मदद की गई।

महिला कोर्डिनेटर नीरू सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि रक्त की कमी से किसी की मृत्यु नॉ हो इसी धयेय को आगे बढ़ाते हुए हमारा लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद होनहार छात्र धन के अभाव के कारण अपनी शिक्षा से वंचित ना रहे इसलिये हमने सभी के सहयोग से एकत्रित धनराशि आज छात्र रजनीश को सौप दी है।

साथ मे अभय राज, पंकज पँचाल,पार्थ माहेश्वरी, विकास पवार,अमित जैन मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो