Breaking News : मंत्री बनने के दो दिन बाद ही बिहार के शिक्षामंत्री ने दिया इस्तीफा



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे राज्य के शिक्षा मंत्री मेवालाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को भारी हंगामे के बीच शिक्षा मंत्री का पद ग्रहण करने वाले मेवालाल चौधरी पद ग्रहण करने दो दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया। आज सुबह ही उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को निराधार बताया था। 

गौरतलब है कि आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) पिछले 2 दिनों से लगातार मेवालाल चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर और उनकी पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में मेवालाल की कथित संलिप्तता को लेकर जांच की मांग कर रही थी। 

आपको बता दें कि 2017 में मेवालाल चौधरी पर भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए नौकरी में भारी घपलेबाजी करने का आरोप है। आरोप है कि कुलपति रहते हुए उन्होंने 161 असिस्टेंट प्रोफेसर की गलत तरीके से बहाली की। जिसको लेकर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है।  

तत्कालीन बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उस वक्त मेवालाल चौधरी के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। जिसमें मेवालाल पर लगे आरोप सही पाये गये थे। उन पर सबौर कृषि विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में भी घपलेबाजी का आरोप है। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार