क्या नीतीश कुमार को लड़की पैदा होने का डर था? तेजस्वी के बयान के बाद बिहार में बवाल



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। विधानसभा चुनाव का शोर थमने के बाद भी बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिहार की दोनों प्रमुख पार्टी आरजेडी और जेडीयू का एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमला जारी है। गुरूवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान ऐसी बात बोल दी। पूरे विधानसभा में जमकर हंगामा हो गया। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी कहा कि नीतीश जी अपनी चुनावी सभाओं में लालू को 9 बच्चों की बात करते थे। कहते थे बेटी पर भरोसा नहीं था, बेटा के लिए 9 बच्चे हुए। क्या नीतीश कुमार को लड़की पैदा होने का डर था, इसलिए नीतीश कुमार ने दूसरा बच्चा नहीं पैदा किया?

तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा हो गया। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने विरोधी दल के नेता के बयान को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि सदन के भीतर ऐसे बयान शर्मनाक हैं। तेजस्वी को मर्यादा का पालन करना चाहिए। मुख्यमंत्री पर ऐसी टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। ये गलत परंपरा की शुरुआत है।

तेजस्वी के बयान पर बीजेपी नेता संजय सरावगी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे तेजस्वी की हताशा बताया। सरावगी ने कहा कि तेजस्वी नतीजे से पहले ही सीएम बनकर घूम रहे हैं। अब फ्रस्टेशन में हैं इसलिए अनापशनाप बयान दे रहे हैं। 





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा