अन्तरजनपदीय लुटेरे गिरोह पर्दाफाश, नगदी और हथियार सहित चोरी के वाहन बरामद



बृजराज

मऊ। जनपद की पुलिस ने तीन अर्न्तरजनपदीय लुटेरे गिरोह भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से चोरी की दो मोटर साइकिल समेत दो अदद तमंचा व कारतूस एवं लूट के 21170 रुपये बरामद किया है। जिसका खुलासा मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने किया। 

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि एसओजी टीम व थाना चिरैयाकोट पुलिस को उस वक्त अहम सफलता हाथ लगी जब सोमवार की शाम मुखबिर की सूचना पर रामनवल डिग्री कालेज तिराहा सिरसा के पास से तीन शातिर अपराधी (लुटेरे) पंकज यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी मजखनी पिपरीडीह थाना सरायलखंसी, राशिद अंसारी पुत्र इरफान अंसारी निवासी खरगजेपुर पीपरीडीह थाना सरायलखंसी, देवेन्द्र यादव पुत्र धर्मदेव यादव निवासी मजखनी पीपरीडीह थाना सरायलखंसी के कब्जे से चोरी दो मोटरसाइकिल, दो अदद तमंचा मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व लूट के 21170 रूपये बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से फरार चल चल रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 01 अक्टूबर 2020 को वाराणसी से पिपरीडीह के लिये ओला बुक कराये थे, इस दौरान रात्रि लगभग 10 बजे थाना चिरैयाकोट अकबरपुर नदी पुलिया के पास उक्त ओला चार पहिया वाहन (होंडा अमेज) के ड्राइवर को मारपीट कर घायल करते हुये ओला लेकर भागे थे कि कुछ दूर जाने पर ओला गाड़ी में जीपीएस लगे होने के कारण एकाएक बंद हो गयी जिस पर वाहन वहीं छोड़कर भाग गये थे, जिसके सम्बन्ध मे वाहन चालक सूरज कुमार पुत्र हरिनाथ की तहरीर पर थाना स्थानीय पर धारा 393 भादवि. का अभियोग पंजीकृत था। 

उक्त घटना में वे तीनों के अलावा शिशुपाल यादव उर्फ सूरज पुत्र रवीन्द्र यादव निवासी नखतपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर भी शामिल था। वहीं 23 सितम्बर 2020 को थाना दोहरीघाट क्षेत्रान्तर्गत बहादुरपुर रेलवे क्रासिंग के पास बैंक रुपये निकालकर जा रहे पूरन चौहान निवासी पटनई बुजुर्ग थाना दोहरीघाट से एक लाख 20 हजार की लूट किये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना दोहरीघाट में धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत है। 

इस घटना में उपरोक्त गिरफ्तारशुदा पंकज यादव व उसके अन्य दो साथी शिशुपाल एवं निलेश उर्फ गोपी शर्मा पुत्र लालजी शर्मा निवासी काझा थाना रानीपुर भी शामिल था तथा दिनांक 23 मार्च 2020 को थाना सरायलखंसी क्षेत्रान्तर्गत बबुआपुर से बृजेश यादव की मोटरसाईकिल (बुलेट) चोरी किये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना सरायलखंसी पर मु0अ0सं0 145/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। दिनांक 24.01.2020 को थाना चिरैयाकोट क्षेत्रार्न्तगत ग्राम सरौंदा से सूपर स्प्लेंडर (यूपी 54 एई 9397) चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध में थाना चिरैयाकोट पर धारा 379 भादवि पंजीकृत है। 

गिरफ्तार अभिुयक्तों द्वारा इन दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया है तथा उनकी निशानदेही पर दोनों घटनाओं में चोरी हुयी बुलेट मो.सा. व सूपर स्प्लेंडर मो.सा. बरामद की गयी है। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा 379, 392, 411, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. व 3/25 आयुद्य अधिनियम, धारा 3/25 आयुद्ध अधि. का अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार