चकिया एसडीएम सहित चार तहसील कर्मी कोरोना संक्रमित, बंद हुआ तहसील, मचा हड़कम्प







वैभव मिश्रा

चकिया/चंदौली। वैश्विक महामारी कोरोना के कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को रैपिड टेस्टिंग के दौरान आई रिपोर्ट में चकिया एसडीएम अजय मिश्र के अलावा तहसील के अन्य दो कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। तहसीलदार के निर्देश पर चकिया तहसील परिसर, एसडीएम आवास व कार्यालय एवं न्यायालयों को सैनिटाइज कराया गया।

तहसीलदार फूलचंद यादव ने बताया कि उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा को सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्होंने अपने सहित रसोईया, पेशकार, चपरासी, गार्ड और चालक की रैपिड टेस्टिंग कराई। टेस्टिंग के आधार पर उपजिलाधिकारी, रसोईया, पेशकार की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। तहसीलदार ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल तहसील परिसर के गेट को बंद कराने के साथ ही तहसील परिसर, न्यायालय ,कार्यालय और उपजिलाधिकारी आवास को सैनिटाइज कराया गया है। साथ ही बताया कि कोरोना से संक्रमित सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन कर दिए गए हैं।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा