आडियो टेप प्रकरण: लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, एफआईआर दर्ज, बंगले से रिम्स में किया गया शिफ्ट



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। बिहार में चुनाव संपन्न होने के बाद भी गरम हुई सियासत ठंडा होेने का नाम नहीं ले रही है। अब राजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। जेल से बीजेपी विधायक ललन पासवान को फोन करने के मामले में उनके खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज किया गया है। भाजपा विधायक ललन पासवान ने एफआईआर दर्ज कराई है। 

इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव को रांची के 1 केली बंगले से राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में शिफ्ट किया गया है। चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को रिम्स के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है। 

इस बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव ने कई लोगों को फोन किया। वो मुझसे भी बात करना चाहते थे, लेकिन मैंने नहीं बात की। जीतनराम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के इरादे गलत हैं।

ज्ञातव्य हो कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई। सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि लालू यादव 1 केली बंगले से ही एनडीए के विधायकों को प्रलोभन दे रहे हैं और नीतीश सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं। लालू यादव का एक ऑडियो भी जारी कर दिया गया था। 




 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा