प्रशासन ने मुख्तार के करीबी मोहम्मद ईशा के तीन मंजिला इमारत पेरिस प्लाजा को ढहाया



बृजराज

मऊ। जिला प्रशासन ने गुरूवार को भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की। जिला प्रशासन द्वारा पुलिस के सहयोग से नगर मजिस्ट्रेट जनपद मऊ के आदेश का पालन करते हुए गाजीपुर तिराहे के पास मुख्तार गिरोह के सक्रिय सदस्य मोहम्मद ईशा का 20 करोड़ की कीमत के अवैध पेरिस प्लाजा को ध्वस्त कर दिया गया।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति व अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रूख अपनाये हुए है। वहीं पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में मुख्तार अंसारी गिरोह पर अपनी टेढ़ी नजर बनाये हुए है। जिसके तहत उन्होंने माफियाओं के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में सीओ नगर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मो0 ईशा पुत्र जकी अहमद निवासी सहादतपुरा थाना कोतवाली द्वारा गाजीपुर तिराहे पर बिना वैध नक्शे के तीन मंजिला इमारत को ढहा दिया गया। 



उक्त अवैध निर्माण के सम्बन्ध में वर्ष 2004 से मुकदमा विचाराधीन था। बीते 27 अगस्त को उक्त अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण हेतु आदेशित किया गया। जिसके खिलाफ मो0 ईशा द्वारा कलेक्टर/नियंत्रक प्रधिकारी मऊ न्यायालय में अपील की गयी थी। जिसको कलेक्टर/नियंत्रक प्रधिकारी ने 31 अक्टूबर को इस अपील निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद प्रशासन ने दल बल के साथ्ज्ञ गुरूवार को अवैध पेरिस प्लाजा के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार पुलिस ने ईशा को सदर विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह का सदस्य है। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार