मणिमंजरी केस: ईओ को मिली क्लीन चिट, संभाला कार्यभारी

मृतका के भाई ने चेयरमैन समेत पांच लोगों पर दर्ज कराया था मुकदमा



रोशन जायसवाल

बलिया। नपं मनियर की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय आत्महत्या केस में सिकंदरपुर के ईओ संजय राव ने क्लीनचिट मिलने के साथ ही पदभार संभाल लिया है। गौरतलब हो कि 6 जुलाई 2020 को ईओ मणि मंजरी राय ने शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कालोनी स्थित आवास में आत्महत्या कर ली थी। 

घटना के बाद मणि मंजरी के भाई विजयानंद राय ने शहर कोतवाली में चेयरमैन मनियर भीम गुप्ता, टैक्स लिपिक विनोद सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर अखिलेश, चालक चंदन कुमार के साथ ही सिकंदरपुर ईओ संजय राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद पुलिस ने चालक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। चालक ने बहुत कुछ राज भी खोला था। वहीं, टैक्स लिपिक विनोद सिंह की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। 

चेयरमैन भीम गुप्ता, सिकंदरपुर ईओ संजय राव तथा कम्प्यूटर आपरेटर अखिलेश की अग्रिम जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने 15 अक्तूबर को खारिज कर दी थी। 26 अक्तूबर को कोतवाली पुलिस ने शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास से कम्प्यूटर आपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। 28 अक्तूबर को चेयरमैन भीम गुप्ता ने अदालत में समर्पण किया। वहीं, सिकंदरपुर ईओ संजय राव फरार चल रहे थे।