चोरी छिपे एक दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आये बलात्कार के आरोपी राम रहीम, मुख्यमंत्री समेत सिर्फ चार लोगों को जानकारी



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 24 घंटे के सीक्रेट पैरोल पर जेल से रिहा किया गया है। बलात्कार के आरोपी राम रहीम को मिला ये पैरोल इतना गुप्त रखा गया था कि पूरे हरियाणा में मात्र 4 लोगों को इसकी जानकारी थी। जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शामिल है। गुरमीत राम रहीम बीते 24 अक्टूबर को इस पैरोल पर बाहर आया था। 

सूचना के मुताबिक रोहतक के सुनारिया जेल में बंद राम रहीम को हरियाणा पुलिस की तीन कंपनियों की सुरक्षा में गोपनीय तरीके से जेल से बाहर गुरुग्राम में लाया गया और यहां पर मेदांता अस्पताल में गुरमीत राम रहीम ने अपनी मां से मुलाकात की। 

गुरमीत राम रहीम के समर्थकों की विशाल संख्या को देखते हुए उसे जेल से बाहर लाना प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने राम रहीम के जेल वैन में चारों तरफ से पर्दे लगा दिए थे, ताकि उस पर किसी की नजर न पड़े।

बता दें कि कि 90 वर्ष की नसीब कौर कई दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती है। अपनी मां से मिलने के लिए गुरमीत राम रहीम कई बार पैरोल की याचिका अदालत में लगा चुका था। लेकिन पहले हरियाणा सरकार इसके लिए इजाजत नहीं दे रही थी। आखिरकार 24 अक्टूबर के लिए गुरमीत राम रहीम की याचिका स्वीकार हो गई। 





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार