ईट भठ्ठे के मुंशी को वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, कोहराम

मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में छाया मातम



अनूप मिश्रा

लालगोपालगंज/प्रयागराज। ईट भट्ठा पर मुंशी का काम पूरा करने के बाद साइकिल से घर वापस लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। सड़क पर मृत पड़े युवक को लोगों ने देख घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लालगोपालगंज के कासिमपुर झरहा गांव निवासी राजेश कुमार सरोज उर्फ राजू मुंशी लालगोपालगंज के समीप प्रतापगढ़ जनपद के बेधन गोपालपुर गांव के एक ईंट भट्ठा पर मुंशी का काम करता था। रोज की तरह बीती रात साइकिल से अपने घर लौट रहा था। कठौआ पुल के समीप श्रृंगवेरपुर रोड पर साइकिल सवार राजेश पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 



राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को घटना की जब सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को दोपहर लगभग 3.30 बजे शव के घर पहुंचते ही परिजन में मातम पसर गया। 

बेटे की मौत पर जहां माता राजपति बेसुध हो जा रही थी। वहीं पति के गम में पत्नी अंजू देवी दहाड़े मार-मार कर रो रही थी। राजेश छह भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। मृतक राजेश की केवल चार बेटियां ही हैं। जिनमें मासूम श्रेया, सौम्या सेजल के साथ एक माह की छोटी बिटिया है। रविवार को शव का श्रृंगवेरपुर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार